Question :

‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।


A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

गाड़ी    निकाली         गाढ़ी    गिरी

गुड़     शक्कर          गुढ़     गम्भीर


Related Questions - 1


‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-


A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 5


बहु और बहू का अर्थ है-


A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू

View Answer