Question :
A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी
Answer : D
‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।
A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी
Answer : D
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
गाड़ी निकाली गाढ़ी गिरी
गुड़ शक्कर गुढ़ गम्भीर
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘तप-तप्य’
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Related Questions - 2
‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-
A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत
Related Questions - 3
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-
‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’
A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती
Related Questions - 4
‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-
A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन
Related Questions - 5
‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।
A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित