Question :
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-
अभिराम - अविराम
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
Description :
हिन्दी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता है, किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हें शब्द-युग्म कहते हैं, जैसे- अभिराम-अविराम शब्द-युग्म का सही अर्थ सुन्दर-लगातार है।
Related Questions - 1
भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-
A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष
Related Questions - 2
‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-
A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर
Related Questions - 3
‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-
A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा
Related Questions - 4
नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।
A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित
Related Questions - 5
‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-
A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा