Question :

नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

Answer : D

Description :


हिन्दी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता है, किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हें शब्द-युग्म कहते हैं, जैसे- अभिराम-अविराम शब्द-युग्म का सही अर्थ सुन्दर-लगातार है।


Related Questions - 1


‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-


A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer

Related Questions - 4


‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।


A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी

View Answer

Related Questions - 5


‘ उदाहरण ’ और ‘ उद्धरण ’ का अर्थ है-


A) वाक्य और कथन
B) मिसाल और वाक्य का वैसा ही कथन
C) मिसाल और उद्धार करने वाला
D) मीसाल और कथन

View Answer