Question :
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-
अभिराम - अविराम
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
Description :
हिन्दी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता है, किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हें शब्द-युग्म कहते हैं, जैसे- अभिराम-अविराम शब्द-युग्म का सही अर्थ सुन्दर-लगातार है।
Related Questions - 1
नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।
A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित
Related Questions - 2
कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Related Questions - 3
शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।
A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब
Related Questions - 4
‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-
A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक
Related Questions - 5
निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘मणि-मणी’
A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं