Question :
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-
अभिराम - अविराम
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
Description :
हिन्दी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता है, किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हें शब्द-युग्म कहते हैं, जैसे- अभिराम-अविराम शब्द-युग्म का सही अर्थ सुन्दर-लगातार है।
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘तप-तप्य’
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Related Questions - 2
शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क
Related Questions - 3
‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग
Related Questions - 4
“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-
A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?
A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा