Question :
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-
अभिराम - अविराम
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Answer : D
Description :
हिन्दी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता है, किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हें शब्द-युग्म कहते हैं, जैसे- अभिराम-अविराम शब्द-युग्म का सही अर्थ सुन्दर-लगातार है।
Related Questions - 1
‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?
A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल
Related Questions - 2
बहु और बहू का अर्थ है-
A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू
Related Questions - 3
‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-
A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर
Related Questions - 4
‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Related Questions - 5
‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-
A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव