Question :

निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘अतप-आतप’


A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अतप   शीतल       आतप   आग

अयश   अपशय      अयस    लोहा


Related Questions - 1


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 2


‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

View Answer

Related Questions - 3


शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।


A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति

View Answer