Question :

‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अतल     गहरा          अतुल   अनुपमेय

अतप     शीतल         आतप   धूप


Related Questions - 1


‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

View Answer

Related Questions - 2


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 3


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’


A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती

View Answer

Related Questions - 5


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer