Question :

शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

अम्बुज-अम्बुद


A) कमल-बादल
B) जल-कमल
C) समुद्र-कमल
D) बादल-समुद्र

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अम्बुज   समुद्र              अम्बुद  कमल

असित    काला             अशित  जूठा


Related Questions - 1


‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-


A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान

View Answer

Related Questions - 2


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer

Related Questions - 3


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 4


‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

View Answer

Related Questions - 5


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer