Question :

शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

अम्बुज-अम्बुद


A) कमल-बादल
B) जल-कमल
C) समुद्र-कमल
D) बादल-समुद्र

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अम्बुज   समुद्र              अम्बुद  कमल

असित    काला             अशित  जूठा


Related Questions - 1


“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer

Related Questions - 3


बहु और बहू का अर्थ है-


A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू

View Answer

Related Questions - 4


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 5


‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

View Answer