Question :

निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

Answer : B

Description :


मेघ-बादल, मेध-यज्ञ शब्द-युग्म सही है, जबकि शेष विकल्प का सही शब्द-युग्म प्रसाद-भोग, प्रासाद-महल, रंग-दरिद्र, रंग-वर्ण, बल-ताकत, वल-मेघ।


Related Questions - 1


‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-


A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा

View Answer

Related Questions - 2


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘अतप-आतप’


A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-


A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार

View Answer