Question :
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Answer : B
‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
सवा एक का चौथाई सबा सुबह की हवा
सुर देवता सूत सारथी
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘असन-आसन्न’
A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम
Related Questions - 2
‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-
A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़
Related Questions - 3
‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-
A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ
Related Questions - 4
‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?
A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक
Related Questions - 5
“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है।
A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी