Question :

‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

सवा    एक का चौथाई       सबा   सुबह की हवा

सुर     देवता               सूत   सारथी


Related Questions - 1


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 2


‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

View Answer

Related Questions - 3


“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 5


‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक क्या है?


A) चरम
B) चमड़ा
C) चित्र
D) अंतिम

View Answer