Question :
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Answer : B
‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
सवा एक का चौथाई सबा सुबह की हवा
सुर देवता सूत सारथी
Related Questions - 1
नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-
अभिराम - अविराम
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार
Related Questions - 2
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘तप-तप्य’
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Related Questions - 3
‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-
A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी
Related Questions - 4
“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव
Related Questions - 5
“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है।
A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी