Question :

‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?  


A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नर्थक शब्द है-

 

मंदिर     घर          मंदिरा  सवारी

मरीचि    किरण        मरीची  सूर्य


Related Questions - 1


‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-


A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक

View Answer

Related Questions - 2


‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-


A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत

View Answer

Related Questions - 3


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer

Related Questions - 5


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer