Question :

‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?  


A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नर्थक शब्द है-

 

मंदिर     घर          मंदिरा  सवारी

मरीचि    किरण        मरीची  सूर्य


Related Questions - 1


‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘पीड़ा-पीढ़ा’


A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द

View Answer

Related Questions - 3


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer

Related Questions - 4


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer