Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘पीड़ा-पीढ़ा’


A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

पीड़ा    दर्द        पीढ़ा     चौका

परुष    कठोर      पुरुष     आदमी


Related Questions - 1


‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?  


A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला

View Answer

Related Questions - 2


सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-


A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?


A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक

View Answer

Related Questions - 4


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 5


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer