Question :
A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द
Answer : C
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘पीड़ा-पीढ़ा’
A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द
Answer : C
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
पीड़ा दर्द पीढ़ा चौका
परुष कठोर पुरुष आदमी
Related Questions - 1
‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-
A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी
Related Questions - 2
निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘मणि-मणी’
A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-
A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान
Related Questions - 4
‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-
A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ
Related Questions - 5
‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?
A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा