Question :
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Answer : A
कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Answer : A
Description :
‘अवधि-अवधी’ समरुपी भिन्नर्थक शब्द-युग्म है। अवधि का अर्थ ‘समय विशेष’ तथा अवधी का अर्थ ‘अवध क्षेत्र की बोली’ है। ‘अनुचर-सेवक’, ‘अभिनय-नाटक’ परस्पर समानार्थी तथा ‘आदि-अन्त’ परस्पर विलोमार्थी शब्दों का युग्म है।
Related Questions - 1
‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Related Questions - 2
‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-
A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक
Related Questions - 3
‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-
A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़
Related Questions - 4
‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?
A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख
Related Questions - 5
‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-
A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन