Question :
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Answer : A
कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Answer : A
Description :
‘अवधि-अवधी’ समरुपी भिन्नर्थक शब्द-युग्म है। अवधि का अर्थ ‘समय विशेष’ तथा अवधी का अर्थ ‘अवध क्षेत्र की बोली’ है। ‘अनुचर-सेवक’, ‘अभिनय-नाटक’ परस्पर समानार्थी तथा ‘आदि-अन्त’ परस्पर विलोमार्थी शब्दों का युग्म है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-
A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी
Related Questions - 3
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Related Questions - 4
‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?
A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री
Related Questions - 5
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति