Question :
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Answer : A
कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक
Answer : A
Description :
‘अवधि-अवधी’ समरुपी भिन्नर्थक शब्द-युग्म है। अवधि का अर्थ ‘समय विशेष’ तथा अवधी का अर्थ ‘अवध क्षेत्र की बोली’ है। ‘अनुचर-सेवक’, ‘अभिनय-नाटक’ परस्पर समानार्थी तथा ‘आदि-अन्त’ परस्पर विलोमार्थी शब्दों का युग्म है।
Related Questions - 1
शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
अम्बुज-अम्बुद
A) कमल-बादल
B) जल-कमल
C) समुद्र-कमल
D) बादल-समुद्र
Related Questions - 2
‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?
A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक
Related Questions - 3
‘ उदाहरण ’ और ‘ उद्धरण ’ का अर्थ है-
A) वाक्य और कथन
B) मिसाल और वाक्य का वैसा ही कथन
C) मिसाल और उद्धार करने वाला
D) मीसाल और कथन
Related Questions - 4
‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन
Related Questions - 5
भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-
A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष