Question :

सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

Answer : A

Description :


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म है।

 

आकर  खान         आकार  आकृति

कुल   वंश           कूल   किनारा

निर्जर  देवात         निर्झर  झरना

शर    बाण          सर    तालाब


Related Questions - 1


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति

View Answer

Related Questions - 4


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 5


‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-


A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना

View Answer