Question :

सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

Answer : A

Description :


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म है।

 

आकर  खान         आकार  आकृति

कुल   वंश           कूल   किनारा

निर्जर  देवात         निर्झर  झरना

शर    बाण          सर    तालाब


Related Questions - 1


नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।


A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार

View Answer

Related Questions - 3


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’


A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

अम्बुज-अम्बुद


A) कमल-बादल
B) जल-कमल
C) समुद्र-कमल
D) बादल-समुद्र

View Answer