Question :

‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

Answer : B

Description :


‘कांति’ का अर्थ चमक तथा ‘क्लांति’ का अर्थ थकावट होता है। कलश-घड़ा, कुलिश-हीरा।


Related Questions - 1


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

View Answer

Related Questions - 2


“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

View Answer

Related Questions - 3


‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

View Answer

Related Questions - 4


“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer