Question :

‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

Answer : B

Description :


‘कांति’ का अर्थ चमक तथा ‘क्लांति’ का अर्थ थकावट होता है। कलश-घड़ा, कुलिश-हीरा।


Related Questions - 1


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 2


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer

Related Questions - 3


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) मणि-मणी
B) लवण-लवन
C) लेश-लेस
D) वक-बहुला

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?


A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक

View Answer