Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं हैं।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) प्रथा-पृथा
B) पाठ-पाट
C) बदि-बदी
D) प्राप्त-पाना

Answer : D

Description :


प्राप्त-पाना गलत शब्द-युग्म है, जबकि शेष विकल्प - ‘प्रथा-पृथा’ का अर्थ परम्परा-कुन्ती और ‘पाठ-पाट’ का अर्थ अध्याय-रेशम है।


Related Questions - 1


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer

Related Questions - 2


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 3


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 4


भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-


A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer