Question :

‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

मनोज     कामदेव        मनुज  मानव

मेधा      बुद्धि           मेदा    पेट


Related Questions - 1


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 2


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?


A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक

View Answer

Related Questions - 4


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer