Question :

‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

मनोज     कामदेव        मनुज  मानव

मेधा      बुद्धि           मेदा    पेट


Related Questions - 1


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 2


“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

View Answer

Related Questions - 3


‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?


A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा

View Answer

Related Questions - 4


‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer