Question :

‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

मनोज     कामदेव        मनुज  मानव

मेधा      बुद्धि           मेदा    पेट


Related Questions - 1


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer

Related Questions - 4


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer