Question :

‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

गणना    गिनती       गड़ना   चुभना

ग्रह      सूर्य/चन्द्र      गृह     घर


Related Questions - 1


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ उदाहरण ’ और ‘ उद्धरण ’ का अर्थ है-


A) वाक्य और कथन
B) मिसाल और वाक्य का वैसा ही कथन
C) मिसाल और उद्धार करने वाला
D) मीसाल और कथन

View Answer

Related Questions - 3


“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।


A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़

View Answer

Related Questions - 4


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-


A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक

View Answer