Question :

‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-


A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अनिल    वायु           अनल   अग्नि

अकृति    बुरा कर्म       आकृति  बनावट


Related Questions - 1


समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।


A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-


A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा

View Answer

Related Questions - 3


‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

View Answer

Related Questions - 4


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?


A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक

View Answer