Question :

‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-


A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अनिल    वायु           अनल   अग्नि

अकृति    बुरा कर्म       आकृति  बनावट


Related Questions - 1


“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है। 


A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?


A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘असन-आसन्न’


A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’


A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट

View Answer

Related Questions - 5


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer