Question :

‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अवरोध   रोक              अविरोध   मैत्री

असित    काला             अशित    जूठा/भक्षित


Related Questions - 1


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer

Related Questions - 2


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 3


बहु और बहू का अर्थ है-


A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू

View Answer

Related Questions - 4


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer