Question :

‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अवरोध   रोक              अविरोध   मैत्री

असित    काला             अशित    जूठा/भक्षित


Related Questions - 1


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

View Answer

Related Questions - 3


‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-


A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक

View Answer

Related Questions - 4


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

View Answer

Related Questions - 5


समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।


A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय

View Answer