Question :

‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अवरोध   रोक              अविरोध   मैत्री

असित    काला             अशित    जूठा/भक्षित


Related Questions - 1


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’


A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती

View Answer

Related Questions - 3


‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-


A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार

View Answer

Related Questions - 5


‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन

View Answer