Question :

‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

ओटना     बिनौले अलग करना        औटना   खौलाना

ओर       तरफ                    और     तथा


Related Questions - 1


शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।


A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब

View Answer

Related Questions - 2


“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।


A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़

View Answer

Related Questions - 3


चिर/चीर का अर्थ क्या है?


A) नया/पुराना
B) किला/कास
C) पुराना/कपड़ा
D) चर/अचर

View Answer

Related Questions - 4


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer

Related Questions - 5


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer