Question :

‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

ओटना     बिनौले अलग करना        औटना   खौलाना

ओर       तरफ                    और     तथा


Related Questions - 1


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 2


‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?


A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा

View Answer

Related Questions - 3


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘पीड़ा-पीढ़ा’


A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

View Answer