Question :
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Answer : B
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Answer : B
Description :
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल शब्द-युग्म कहलाता है, जबकि दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास और दो या दो से अधिक वर्णो के मेल को सन्धि कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘तप-तप्य’
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Related Questions - 2
‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-
A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद
Related Questions - 3
‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Related Questions - 4
‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-
A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना
Related Questions - 5
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति