Question :

दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

Answer : B

Description :


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल शब्द-युग्म कहलाता है, जबकि दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास और दो या दो से अधिक वर्णो के मेल को सन्धि कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer

Related Questions - 2


‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?  


A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला

View Answer

Related Questions - 3


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) आकर-आकार
B) आसान-आसन
C) असक्त-अशक्त
D) आदी-अभ्यस्त

View Answer

Related Questions - 5


‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-


A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक

View Answer