Question :
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Answer : B
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Answer : B
Description :
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल शब्द-युग्म कहलाता है, जबकि दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास और दो या दो से अधिक वर्णो के मेल को सन्धि कहते हैं।
Related Questions - 1
‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-
A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव
Related Questions - 2
‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-
A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ
Related Questions - 3
‘ खोआ ’ और ‘ खोया ’ का अर्थ है-
A) गुमसुम और दूध से बना पदार्थ
B) खुदा हुआ और दूध से बना पदार्थ
C) खुदा हुआ और नीचे गिरना
D) मावा और भूल गया
Related Questions - 4
‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-
A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा
Related Questions - 5
‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?
A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल