Question :
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Answer : B
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Answer : B
Description :
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल शब्द-युग्म कहलाता है, जबकि दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास और दो या दो से अधिक वर्णो के मेल को सन्धि कहते हैं।
Related Questions - 1
‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-
A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन
Related Questions - 2
‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-
A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी
Related Questions - 3
‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-
A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत
Related Questions - 4
निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘अतप-आतप’
A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?
A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा