Question :

दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

Answer : B

Description :


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल शब्द-युग्म कहलाता है, जबकि दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास और दो या दो से अधिक वर्णो के मेल को सन्धि कहते हैं।


Related Questions - 1


‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-


A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘अतप-आतप’


A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer