Question :
A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़
Answer : B
‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-
A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
दुम पूँछ द्रुम पेड़
दारु लकड़ी दारु शराब
Related Questions - 1
“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव
Related Questions - 2
‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-
A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा
Related Questions - 3
‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-
A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना
Related Questions - 4
‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-
A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध
Related Questions - 5
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र