Question :

‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

दुम     पूँछ              द्रुम   पेड़

दारु     लकड़ी            दारु   शराब


Related Questions - 1


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

View Answer

Related Questions - 2


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?


A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि

View Answer

Related Questions - 4


“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer