Question :

“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-


A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

आपात      आकस्मिक घटना       आपाद   पैरों तक

आभरण     आभूषण               आवरण  परदा


Related Questions - 1


‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

View Answer

Related Questions - 2


“वादी-बादी” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) गरिष्ठ भोजन-वक्ता
B) वक्ता-गरिष्ठ भोजन
C) वक्ता-अर्जीण
D) गरिष्ठ भोजन-श्रोता

View Answer

Related Questions - 3


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer

Related Questions - 4


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 5


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer