Question :

“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-


A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

आपात      आकस्मिक घटना       आपाद   पैरों तक

आभरण     आभूषण               आवरण  परदा


Related Questions - 1


‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-


A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक

View Answer

Related Questions - 2


“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

View Answer

Related Questions - 3


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

View Answer

Related Questions - 4


‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक क्या है?


A) चरम
B) चमड़ा
C) चित्र
D) अंतिम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

View Answer