Question :

‘ कपिश ’ और ‘ कपीश ’ का अर्थ है-


A) केकड़ा और कूड़ा
B) बंदर और बेल
C) गर्मी और बंदर
D) मटमैला और बंदर

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

कपिश    मटमैला          कपीश   बंदर

कृति     रचना            कृती    निपुण


Related Questions - 1


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 2


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer

Related Questions - 4


‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-


A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा

View Answer

Related Questions - 5


‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-


A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी

View Answer