Question :

‘ कपिश ’ और ‘ कपीश ’ का अर्थ है-


A) केकड़ा और कूड़ा
B) बंदर और बेल
C) गर्मी और बंदर
D) मटमैला और बंदर

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

कपिश    मटमैला          कपीश   बंदर

कृति     रचना            कृती    निपुण


Related Questions - 1


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?


A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि

View Answer

Related Questions - 4


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 5


‘ खोआ ’ और ‘ खोया ’ का अर्थ है-


A) गुमसुम और दूध से बना पदार्थ
B) खुदा हुआ और दूध से बना पदार्थ
C) खुदा हुआ और नीचे गिरना
D) मावा और भूल गया

View Answer