Question :

इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?


A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि

Answer : A

Description :


सुबह-शाम, इधर-उधर तथा लाभ-हानि शब्द-युग्म विलोमार्थक हैं। अतः रहन-सहन एक जातीय शब्दयुग्म है।


Related Questions - 1


समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।


A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer

Related Questions - 3


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 5


‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

View Answer