Question :
A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध
Answer : B
‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-
A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
बास दुर्गन्ध वास रहने का स्थान
बार दफा वार दिन
Related Questions - 1
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Related Questions - 2
‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?
A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल
Related Questions - 3
‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-
A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा
Related Questions - 4
‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।
A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी
Related Questions - 5
‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?
A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक