Question :

‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

बास     दुर्गन्ध           वास  रहने का स्थान

बार     दफा             वार   दिन


Related Questions - 1


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 2


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 3


‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन

View Answer

Related Questions - 4


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer

Related Questions - 5


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer