Question :

‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?


A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

इत्र    सुगन्धित द्रव      इतर   दूसरा

इन्दु   चन्द्रमा           इन्दुर   चूहा


Related Questions - 1


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer

Related Questions - 2


चिर/चीर का अर्थ क्या है?


A) नया/पुराना
B) किला/कास
C) पुराना/कपड़ा
D) चर/अचर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘पीड़ा-पीढ़ा’


A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द

View Answer

Related Questions - 4


‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

View Answer

Related Questions - 5


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

View Answer