Question :

‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?


A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

इत्र    सुगन्धित द्रव      इतर   दूसरा

इन्दु   चन्द्रमा           इन्दुर   चूहा


Related Questions - 1


‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

View Answer

Related Questions - 2


‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-


A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) मणि-मणी
B) लवण-लवन
C) लेश-लेस
D) वक-बहुला

View Answer

Related Questions - 4


“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।


A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़

View Answer

Related Questions - 5


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

View Answer