Question :

“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

जूठा   उच्छिष्ठ भोजन         झूठा    असत्यवादी

जाम   प्याला               याम     प्रहर


Related Questions - 1


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 2


‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-


A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत

View Answer

Related Questions - 3


‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

View Answer

Related Questions - 4


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 5


‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।


A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी

View Answer