Question :

“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

जूठा   उच्छिष्ठ भोजन         झूठा    असत्यवादी

जाम   प्याला               याम     प्रहर


Related Questions - 1


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’


A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट

View Answer

Related Questions - 2


‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-


A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 5


“वादी-बादी” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) गरिष्ठ भोजन-वक्ता
B) वक्ता-गरिष्ठ भोजन
C) वक्ता-अर्जीण
D) गरिष्ठ भोजन-श्रोता

View Answer