Question :

‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

कंकाल   अस्थिपंजर        कंगाल   दरिद्र

कपी     घिरनी            कपि    बंदर


Related Questions - 1


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 2


‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer

Related Questions - 4


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer