Question :
A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन
Answer : A
‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन
Answer : A
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
कंकाल अस्थिपंजर कंगाल दरिद्र
कपी घिरनी कपि बंदर
Related Questions - 1
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र
Related Questions - 2
‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-
A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक
Related Questions - 3
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-
‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’
A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती
Related Questions - 4
‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-
A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ
Related Questions - 5
‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?
A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा