Question :
A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार
Answer : C
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार
Answer : C
Description :
‘पास-निकट’ गलत शब्द-युग्म है, जबकि शेष विकल्प - ‘पाण-पानी’ का अर्थ हाथ-जल, ‘फल-फाल’ का अर्थ खाने वाला फल – साड़ी के नीचे लगने वाला कपड़ा और ‘प्रहार-परिहार’ का अर्थ चोट – त्याग हैं।
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति
Related Questions - 2
‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-
A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद
Related Questions - 3
‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-
A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़
Related Questions - 4
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Related Questions - 5
‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-
A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना