Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार

Answer : C

Description :


‘पास-निकट’ गलत शब्द-युग्म है, जबकि शेष विकल्प - ‘पाण-पानी’ का अर्थ हाथ-जल, ‘फल-फाल’ का अर्थ खाने वाला फल – साड़ी के नीचे लगने वाला कपड़ा और ‘प्रहार-परिहार’ का अर्थ चोट – त्याग हैं।


Related Questions - 1


नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।


A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित

View Answer

Related Questions - 2


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति

View Answer

Related Questions - 4


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

View Answer

Related Questions - 5


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer