Question :

‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अलि    भौंरा        अली   सखी

अक्ष     धुरी        यक्ष    एक देवयोनि


Related Questions - 1


“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।


A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़

View Answer

Related Questions - 2


‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?  


A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला

View Answer

Related Questions - 3


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) आकर-आकार
B) आसान-आसन
C) असक्त-अशक्त
D) आदी-अभ्यस्त

View Answer

Related Questions - 5


“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

View Answer