Question :

‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अलि    भौंरा        अली   सखी

अक्ष     धुरी        यक्ष    एक देवयोनि


Related Questions - 1


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘मणि-मणी’


A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 4


‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-


A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी

View Answer

Related Questions - 5


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer