Question :

‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

खाड़ी   उपसागर         खारी  नमकीन

खरा   विशुद्ध            खर्रा  लम्बा चिट्ठा


Related Questions - 1


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 2


“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट

View Answer

Related Questions - 3


‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer

Related Questions - 5


“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है। 


A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी

View Answer