Question :

नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’


A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

असाध्य  कठिन         असाधु  दुष्ट

अन्न    अनाज         अन्य   दूसरा


Related Questions - 1


“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

View Answer

Related Questions - 2


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer

Related Questions - 4


‘ खोआ ’ और ‘ खोया ’ का अर्थ है-


A) गुमसुम और दूध से बना पदार्थ
B) खुदा हुआ और दूध से बना पदार्थ
C) खुदा हुआ और नीचे गिरना
D) मावा और भूल गया

View Answer

Related Questions - 5


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer