Question :

शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

पर्यंन्त   तक         पर्यंक  पलंग

पूर      बाढ़         पुर    नगर


Related Questions - 1


‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-


A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘असन-आसन्न’


A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’


A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती

View Answer

Related Questions - 5


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer