Question :
A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क
Answer : B
शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
पर्यंन्त तक पर्यंक पलंग
पूर बाढ़ पुर नगर
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार
Related Questions - 2
‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-
A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर
Related Questions - 3
‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-
A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध
Related Questions - 4
‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?
A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा
Related Questions - 5
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र