Question :

‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अपर     दूसरा         अपार   अत्यधिक

अणी     नोंक/धार      आणि   तलवाल की धार


Related Questions - 1


‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-


A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी

View Answer

Related Questions - 2


‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-


A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान

View Answer

Related Questions - 3


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer

Related Questions - 4


“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘मणि-मणी’


A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer