Question :

‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अपर     दूसरा         अपार   अत्यधिक

अणी     नोंक/धार      आणि   तलवाल की धार


Related Questions - 1


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 2


शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

अम्बुज-अम्बुद


A) कमल-बादल
B) जल-कमल
C) समुद्र-कमल
D) बादल-समुद्र

View Answer

Related Questions - 3


‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-


A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

View Answer

Related Questions - 5


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

View Answer