Question :

“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।


A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अब्ज  कमल        अब्द   बादल

अरि   शत्रु          अरी   स्त्री के लिए सम्बोधन


Related Questions - 1


“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer

Related Questions - 3


‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘असन-आसन्न’


A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम

View Answer