Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘असन-आसन्न’


A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

असन    भोजन           आसन्न   निकट

आयत    लम्बा-चौड़ा       आयात    बाहर से आया


Related Questions - 1


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 2


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’


A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट

View Answer

Related Questions - 4


‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-


A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना

View Answer

Related Questions - 5


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer