Question :

शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।


A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

यदा   जब          कदा  कब

युक्ति  उपाय         उक्ति  कथन


Related Questions - 1


‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

View Answer

Related Questions - 2


‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-


A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान

View Answer

Related Questions - 3


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer

Related Questions - 4


‘ उदाहरण ’ और ‘ उद्धरण ’ का अर्थ है-


A) वाक्य और कथन
B) मिसाल और वाक्य का वैसा ही कथन
C) मिसाल और उद्धार करने वाला
D) मीसाल और कथन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) मणि-मणी
B) लवण-लवन
C) लेश-लेस
D) वक-बहुला

View Answer