Question :

शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।


A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

यदा   जब          कदा  कब

युक्ति  उपाय         उक्ति  कथन


Related Questions - 1


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘असन-आसन्न’


A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं हैं।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) प्रथा-पृथा
B) पाठ-पाट
C) बदि-बदी
D) प्राप्त-पाना

View Answer

Related Questions - 5


‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

View Answer