Question :

‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

शुल्क    कर          शुल्क   सफ़ेद

शान     इज्जत       शाण    धार तेज करने का पत्थर


Related Questions - 1


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

View Answer

Related Questions - 2


‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-


A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 4


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer