Question :

‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

आरसी   दर्पण          आरषी    वैदिक वाणी

आर्त    दुःखी             आर्द   गीला


Related Questions - 1


“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-


A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

View Answer

Related Questions - 3


‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-


A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी

View Answer

Related Questions - 4


“वादी-बादी” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) गरिष्ठ भोजन-वक्ता
B) वक्ता-गरिष्ठ भोजन
C) वक्ता-अर्जीण
D) गरिष्ठ भोजन-श्रोता

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘अतप-आतप’


A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer