Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

तप    तपस्या        तप्य   शिव

तक्र    मट्ठा         तर्क    बहस


Related Questions - 1


‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

View Answer

Related Questions - 2


‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक क्या है?


A) चरम
B) चमड़ा
C) चित्र
D) अंतिम

View Answer

Related Questions - 3


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer

Related Questions - 4


“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है। 


A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी

View Answer

Related Questions - 5


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer