Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

तप    तपस्या        तप्य   शिव

तक्र    मट्ठा         तर्क    बहस


Related Questions - 1


“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।


A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़

View Answer

Related Questions - 2


‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-


A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?


A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक

View Answer

Related Questions - 5


चिर/चीर का अर्थ क्या है?


A) नया/पुराना
B) किला/कास
C) पुराना/कपड़ा
D) चर/अचर

View Answer