Question :
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Answer : C
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘तप-तप्य’
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Answer : C
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
तप तपस्या तप्य शिव
तक्र मट्ठा तर्क बहस
Related Questions - 1
भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-
A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष
Related Questions - 2
‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Related Questions - 3
‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-
A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना
Related Questions - 4
‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-
A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव
Related Questions - 5
‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-
A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा