Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

तप    तपस्या        तप्य   शिव

तक्र    मट्ठा         तर्क    बहस


Related Questions - 1


‘ कपिश ’ और ‘ कपीश ’ का अर्थ है-


A) केकड़ा और कूड़ा
B) बंदर और बेल
C) गर्मी और बंदर
D) मटमैला और बंदर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं हैं।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) प्रथा-पृथा
B) पाठ-पाट
C) बदि-बदी
D) प्राप्त-पाना

View Answer

Related Questions - 3


 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

View Answer

Related Questions - 4


‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-


A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा

View Answer

Related Questions - 5


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer