Question :

‘ दिन-दीन ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) दिवस-गरीब
B) गरीब-दिवस
C) सुबह-गरीब
D) दोपहर-गरीब

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

दिन  दिवस        दीन  गरीब

दारा  स्त्री          द्वारा  मार्फत


Related Questions - 1


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं हैं।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) प्रथा-पृथा
B) पाठ-पाट
C) बदि-बदी
D) प्राप्त-पाना

View Answer

Related Questions - 2


‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-


A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) मणि-मणी
B) लवण-लवन
C) लेश-लेस
D) वक-बहुला

View Answer

Related Questions - 4


‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer