Question :
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र
Answer : B
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र
Answer : B
Description :
‘अलि-अली = मोर-सखी’ तथा ‘जलज-जलद = कमल-समुद्र’ दोनों शब्द युग्म सही अर्थ वाले नहीं हैं, जबकि आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (D) जलज-जलद = कमल-समुद्र दिया है। दिए गए शब्दों के संगत अर्थ से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार हैं-
शब्द संगत अर्थ
अनिल हवा
अनल आग
अलि भौंरा
अली सखी
आदि आरम्भ
आदी अभ्यस्त
जलज कमल
जलद बादल
Related Questions - 1
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि
Related Questions - 2
‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-
A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना
Related Questions - 3
निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘अतप-आतप’
A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-
A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान