Question :

सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-


A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

Answer : B

Description :


‘अलि-अली = मोर-सखी’ तथा ‘जलज-जलद = कमल-समुद्र’ दोनों शब्द युग्म सही अर्थ वाले नहीं हैं, जबकि आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (D) जलज-जलद = कमल-समुद्र दिया है। दिए गए शब्दों के संगत अर्थ से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार हैं-

 

शब्द          संगत अर्थ

अनिल        हवा

अनल        आग

अलि         भौंरा

अली         सखी

आदि         आरम्भ

आदी         अभ्यस्त

जलज        कमल

जलद        बादल  


Related Questions - 1


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 3


‘ दिन-दीन ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) दिवस-गरीब
B) गरीब-दिवस
C) सुबह-गरीब
D) दोपहर-गरीब

View Answer

Related Questions - 4


‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

View Answer

Related Questions - 5


‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

View Answer