Question :
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र
Answer : B
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र
Answer : B
Description :
‘अलि-अली = मोर-सखी’ तथा ‘जलज-जलद = कमल-समुद्र’ दोनों शब्द युग्म सही अर्थ वाले नहीं हैं, जबकि आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (D) जलज-जलद = कमल-समुद्र दिया है। दिए गए शब्दों के संगत अर्थ से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार हैं-
शब्द संगत अर्थ
अनिल हवा
अनल आग
अलि भौंरा
अली सखी
आदि आरम्भ
आदी अभ्यस्त
जलज कमल
जलद बादल
Related Questions - 1
‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?
A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला
Related Questions - 2
‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?
A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय
Related Questions - 3
‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-
A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी
Related Questions - 4
‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-
A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत
Related Questions - 5
‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?
A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक