Question :

सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-


A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

Answer : B

Description :


‘अलि-अली = मोर-सखी’ तथा ‘जलज-जलद = कमल-समुद्र’ दोनों शब्द युग्म सही अर्थ वाले नहीं हैं, जबकि आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (D) जलज-जलद = कमल-समुद्र दिया है। दिए गए शब्दों के संगत अर्थ से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार हैं-

 

शब्द          संगत अर्थ

अनिल        हवा

अनल        आग

अलि         भौंरा

अली         सखी

आदि         आरम्भ

आदी         अभ्यस्त

जलज        कमल

जलद        बादल  


Related Questions - 1


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘पीड़ा-पीढ़ा’


A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द

View Answer

Related Questions - 3


‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।


A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब

View Answer