Question :

‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-


A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

व्रत    उपवास           वृत्त     घेरा

वरद   वर देने वाला       विरद   यश/कीर्ति


Related Questions - 1


‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

View Answer

Related Questions - 2


‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-


A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘अतप-आतप’


A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।


A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी

View Answer

Related Questions - 5


बहु और बहू का अर्थ है-


A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू

View Answer