Question :

‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-


A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अमीत   शत्रु                अमित   अनगिनत

अरथी    टिकठी/शवयान      अर्थी     धनवान/सेवक


Related Questions - 1


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) आकर-आकार
B) आसान-आसन
C) असक्त-अशक्त
D) आदी-अभ्यस्त

View Answer

Related Questions - 2


‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

View Answer

Related Questions - 3


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 4


सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-


A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

View Answer

Related Questions - 5


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer