Question :

“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

असक्त    विरक्त          अशक्त  शक्तिविहीन

अब      एक समय      अव   एक उपसर्ग


Related Questions - 1


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 2


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer

Related Questions - 3


‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-


A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर

View Answer

Related Questions - 4


‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक क्या है?


A) चरम
B) चमड़ा
C) चित्र
D) अंतिम

View Answer

Related Questions - 5


‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

View Answer