Question :

“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

असक्त    विरक्त          अशक्त  शक्तिविहीन

अब      एक समय      अव   एक उपसर्ग


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) प्रसाद-भोग, प्रासाद-चहारदीवारी
B) मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
C) रंक-राई, रंग-वर्ण
D) बल-शक्ति, वल-पत्थर

View Answer

Related Questions - 2


“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer

Related Questions - 4


‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-


A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना

View Answer

Related Questions - 5


नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।


A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित

View Answer