Question :
A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़
Answer : C
‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-
A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़
Answer : C
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
कोट किला कोटि करोड़
कृत किया हुआ क्रीत खरीदा हुआ
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘पीड़ा-पीढ़ा’
A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द
Related Questions - 2
‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-
A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान
Related Questions - 3
‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?
A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक
Related Questions - 4
‘ अनिल-अनल ’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-
A) वायु-अग्नि
B) अग्नि-वायु
C) हवा-पानी
D) आग-पानी
Related Questions - 5
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र