Question :
A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़
Answer : C
‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-
A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़
Answer : C
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
कोट किला कोटि करोड़
कृत किया हुआ क्रीत खरीदा हुआ
Related Questions - 1
‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग
Related Questions - 2
‘ मंदिर-मंदिरा ’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?
A) पूजाघर-पुजारी
B) घर-सवारी
C) गुफा-बड़ी गुफा
D) देवालय-अश्वशाला
Related Questions - 3
इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?
A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि
Related Questions - 4
‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-
A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर
Related Questions - 5
‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-
A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक