Question :

‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अवली   पंक्ति          आविल  गंदा

अर्जन   संग्रह          अर्चन   पूजन


Related Questions - 1


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

View Answer

Related Questions - 2


‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?


A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि

View Answer

Related Questions - 4


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer