Question :

‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है।


A) अलौकिक
B) स्थिरचित्त
C) शांतचित
D) समदर्शी

Answer : C

Description :


‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए स्थिरचित्त एवं शान्तचित दोनों ही शब्द उपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“जिसे वाणी व्यक्त न कर सके”


A) अनिवचनीय
B) अरनीचनीय
C) अर्निवाचनीय
D) अनिर्वचनीय

View Answer

Related Questions - 3


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 4


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) मर्माहित
B) मर्माहत
C) मर्माहुत
D) मर्माहूत

View Answer