Question :

‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है।


A) अलौकिक
B) स्थिरचित्त
C) शांतचित
D) समदर्शी

Answer : C

Description :


‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए स्थिरचित्त एवं शान्तचित दोनों ही शब्द उपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

View Answer

Related Questions - 2


खाने की इच्छा है- 


A) विभूक्षा
B) बुभुक्षा
C) वीभुक्षा
D) भूभूक्षा

View Answer

Related Questions - 3


सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

View Answer

Related Questions - 4


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

View Answer