Question :

‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है।


A) अलौकिक
B) स्थिरचित्त
C) शांतचित
D) समदर्शी

Answer : C

Description :


‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए स्थिरचित्त एवं शान्तचित दोनों ही शब्द उपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

View Answer

Related Questions - 3


“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer

Related Questions - 5


‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

View Answer