Question :

‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

Answer : D

Description :


जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं हो – विपत्नीक

जिसकी पत्नी मर चुकी हो – विधुर

जिसका किसी से वियोग हो गया हो - वियोगी


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्द का क्या अर्थ है?

 

अभिज्ञ_______


A) न जानने वाला
B) जानने वाला
C) कम जानने वाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer

Related Questions - 3


पैनी बुद्धि वाला-


A) तीव्र बुद्धि
B) तेज बुद्धि
C) मनस्वी
D) कुशाग्र बुद्धि

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता ’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन-सा है?


A) अस्थिर
B) अडिग
C) यायावर
D) गतिशील

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer