Question :

‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

Answer : D

Description :


जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं हो – विपत्नीक

जिसकी पत्नी मर चुकी हो – विधुर

जिसका किसी से वियोग हो गया हो - वियोगी


Related Questions - 1


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 3


‘ बीता हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अतीत
B) अतीक
C) अजीज
D) अमित

View Answer

Related Questions - 4


‘ प्रतिघात ’ का सही अर्थ है-


A) चोट के बदले चोट
B) भारी चोट
C) हत्या
D) उल्टे हाथ से चोट

View Answer

Related Questions - 5


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer