Question :

‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

Answer : D

Description :


जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं हो – विपत्नीक

जिसकी पत्नी मर चुकी हो – विधुर

जिसका किसी से वियोग हो गया हो - वियोगी


Related Questions - 1


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 2


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

‘ कंजूसी से धन व्यय करने वाला ’


A) कृपण
B) मसृण
C) मितव्ययी
D) अल्पव्ययी

View Answer

Related Questions - 4


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer