Question :

‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

Answer : B

Description :


जो नियमानुकूल न हो – अनियमित

जिस पर कोई नियंत्रण न हो – अनियंत्रित

जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो – अनिर्णय

जिसका निवारण न हो सकता हो - अनिवार्य


Related Questions - 1


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके ह्रदय में ममता नहीं है ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मर्माहत
B) क्रूर
C) निर्मम
D) निर्दय

View Answer

Related Questions - 4


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer