Question :

‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

Answer : B

Description :


जो नियमानुकूल न हो – अनियमित

जिस पर कोई नियंत्रण न हो – अनियंत्रित

जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो – अनिर्णय

जिसका निवारण न हो सकता हो - अनिवार्य


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

मन को आनंदित करने वाला।


A) मोहित
B) प्रिय
C) मनोरंजक
D) श्रेयस

View Answer

Related Questions - 2


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer

Related Questions - 4


 जो स्त्री के वशीभूत है, के लिए एक शब्द है-


A) स्त्री प्रेमी
B) स्त्रैण
C) स्त्रियोचित
D) त्रियावशी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer