Question :

‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

Answer : B

Description :


जो नियमानुकूल न हो – अनियमित

जिस पर कोई नियंत्रण न हो – अनियंत्रित

जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो – अनिर्णय

जिसका निवारण न हो सकता हो - अनिवार्य


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो शीघ्र ही किसी बात या युक्ति को सोच ले ’ उसे कहेंगे-


A) सहमति
B) व्युत्पन्नमति
C) प्रत्युत्पन्नमति
D) सम्मति

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer

Related Questions - 5


सफलता न मिलने पर दुखी होना को क्या कहते हैं?


A) क्षोभ
B) दया
C) दुःख
D) कृपा

View Answer