Question :

‘ जिसके ह्रदय में ममता नहीं है ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मर्माहत
B) क्रूर
C) निर्मम
D) निर्दय

Answer : C

Description :


जिसके ह्रदय में ममता नहीं है – निर्मम

जिसके ह्रदय में दया नहीं है – निर्दय

जिसके ह्रदय को चोट पहुँची हो – मर्माहत

हिंसक कार्य करने वाला - क्रूर


Related Questions - 1


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्द का क्या अर्थ है?

 

अभिज्ञ_______


A) न जानने वाला
B) जानने वाला
C) कम जानने वाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो ’ उसे कहते हैं-


A) आजानुबाहु
B) अजातशत्रु
C) अज्ञातशत्रु
D) अजातपूर्व

View Answer